DSSSB Teacher Vacancy 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड 9000 टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती सम्पूर्ण जानकारी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अर्थात डीएसएसएसबी द्वारा शिक्षक भर्ती विज्ञापन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही टीजीटी पीजीटी शिक्षकों के 9000 से अधिक पदों पर विज्ञापन जारी करेगा। इस भर्ती का विज्ञापन अप्रैल या मई माह में जारी होने की पूर्ण संभावना है।
सरकारी स्कूल में 9000 से अधिक शिक्षक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है जिसके लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी के द्वारा अध्यापक भर्ती विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसका विज्ञापन जैसे ही जारी किया जाएगा हमारे व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से आपको अवगत करवा दिया जाएगा। भर्ती का नोटिफिकेशन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी किया जायगा।
यह भर्ती स्थाई शिक्षक के पद के लिए की जाएगी शिक्षा निदेशालय इस पर अपनी तैयारी शुरू कर चूका है दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसबी की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी
वर्तमान में दिल्ली में 70000 से अधिक पद रिक्त है करीब 66000 शिक्षक वर्तमान में कार्यरत है इन 66000 शिक्षकों में लगभग 12000 शिक्षक अस्थाई कार्यरत है शिक्षा विभाग ने ऑडिट रिपोर्ट आने के बाद नियमित शिक्षक भर्ती करने का फैसला लिया है।
दिल्ली की पूर्ववर्ती सरकार आम आदमी पार्टी के द्वारा सरकारी स्कूलों को शिक्षा मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया था लेकिन शिक्षकों की कमी के बावजूद नियमित शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नही किया गया जिसमें अस्थाई शिक्षकों को अधिकतर समय नियुक्त किया गया था अब इन अस्थाई शिक्षकों के स्थान पर स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े- Teacher Level 1st Syllabus : अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम पाठ्यक्रम यंहा से देंखे
विज्ञान स्ट्रीम शुरू करने की तैयारी
सरकारी स्कूल में नवीन शैक्षणिक क्षेत्र 2020 में विज्ञान स्ट्रीम को बढ़ावा दिया जाएगा। शिक्षा निदेशालय विज्ञान स्ट्रीम को बढ़ावा देने की कार्य योजना पर विचार कर रहा है। इस योजना के अनुसार 600 से अधिक विद्यालयों में विज्ञान स्ट्रीम शुरू किए जाने की संभावना है। वर्तमान समय में 430 के करीब स्कूलों में विज्ञान स्ट्रीम में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। विज्ञान स्ट्रीम शुरू होने के बाद लैब का निर्माण भी करवाया जाएगा। जिससे छात्रों में विषय को लेकर के रुचि बढ़ाई जा सकेगी। छात्रों को करके सीखने या व्यवहारिक ज्ञान में लाभ प्राप्त होगा।
अध्यापक भर्ती नवीनतम जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो अवश्य करें फॉलो करे
प्राथमिक अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थी का डीएलएड तथा सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। पीजीटी अध्यापक बनने के लिए अभ्यर्थी का संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/ B.Ed उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। जेसे ही डीएसएसएसबी के द्वारा विस्तृत विज्ञापन जारी होगा। नवीनतम जानकारी हम आपको हमारे व्हाट्सएप चैनल में उपलब्ध करवा देंगे।