WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Teacher Level 2 Science Math Syllabus: अध्यापक लेवल 2 गणित विज्ञान पाठ्यक्रम जारी यंहा से देंखे

Teacher Level 2 Science Math Syllabus: अध्यापक लेव 2 गणित विज्ञान पाठ्यक्रम जारी यंहा से देंखे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान अध्यापक मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का रीट परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है रीट परीक्षा उत्तर कुंजी के आधार पर आप अपनी सफलता का आकलन कर सकते हैं इसी  के आधार पर आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते है

राजस्थान शिक्षक भर्ती लेवल द्वितीय गणित विज्ञान की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम यहां पर लेवल द्वितीय गणित विज्ञान हेतु पाठ्यक्रम उपलब्ध करवा रहे हैं शिक्षक भर्ती में निश्चित सफलता के लिए आपके पाठ्यक्रम पर ध्यान रखना होगा पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर तैयारी करने पर आपको निश्चित सफलता प्राप्त होगी।

WhatsApp Channel Join Now

Teacher Level 2 Science Math Syllabus

Table of Contents

Teacher Level 2 Science Math Syllabus

राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन जनवरी 2026 में करवाया जाएगा परीक्षा से पहले अभ्यर्थी को शिक्षक भर्ती हेतु परीक्षा पैटर्न को अवश्य समझ लेना है और उसी के आधार पर तैयारी शुरू करनी है

WhatsApp Channel Join Now
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
  • परीक्षा कुल 300 अंक की होगी।
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थी को ढाई घंटे का समय दिया जायगा।
  • मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन का प्रावधान किया गया है।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

Teacher Level 2 Science Math Syllabus Exam Pattern

यहा उपलब्ध करवाया जा रहा पाठ्यक्रम विगत भर्ती पर आधारित है। जैसे ही नया पाठ्यक्रम जारी किया जाएगा आपको हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल पर उसकी पीडीएफ उपलब्ध करवा दी जाएगी। अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम पाठ्यक्रम निम्न प्रकार रहने वाला है-

Part Syllabus QN Totel Marks
(I) राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा  40 80
(II) राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय 25 50
(III) सम्बन्धित विद्यालय विषय ज्ञान गणित विज्ञान 60 120
(IV) शैक्षणिक रीति विज्ञान
गणित विज्ञान 10  20
(V) शैक्षणिक मनोविज्ञान 10 20
(VI) सूचना तकनीकी 5 10
Totel  150 300

भाग – 1 : राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थानी भाषा

भूगोल

  • राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप
  • मानसून तंत्र एवं जलवायु
  • अपवाह तंत्र- झीलें, नदियाँ, बाँध
  • राजस्थान की वन-संपदा
  • वन्य जीव-जन्तु, वन्य जीव संरक्षण एवं अभयारण्य
  • मृदाएँ एवं मृदा संरक्षण
  • राजस्थान की प्रमुख फसलें
  • जनसंख्या, जनसंख्या घनत्व, साक्षरता और लिंगानुपात
  • राजस्थान की जनजातियाँ एवं जनजातीय क्षेत्र
  • धात्विक एवं अधात्विक खनिज
  • राजस्थान के ऊर्जा संसाधनः परम्परागरा एवं गैर-परम्परागत
  • राजस्थान के पर्यटन स्थल
  • राजस्थान में यातायात के साधन

राजस्थान का इतिहास

  • राजस्थान की प्राचीन सभ्यताएँः कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ इत्यादि।
  • राजस्थान की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था इत्यादि।
  • 1857 की क्रांति में राजस्थान का योगदान, राजस्थान में जनजाति एवं किसान आंदोलन
  • प्रजामण्डल एवं राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व

Teacher Level 1st Syllabus : अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम पाठ्यक्रम यंहा से देंखे

WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान कला एवं संस्कृति

  • राजस्थान की स्थापत्य कलाः किले, स्मारक इत्यादि।
  • राजस्थान के मेले, त्योहार, लोक कला, लोक संगीत, लोक नाट्य एवं लोक नृत्य
  • राजस्थान की सांस्कृतिक परम्परा
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन,
  • प्रमुख संत एवं लोक देवता
  • राजस्थान के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल
  • राजस्थान के वस्त्र एवं आभूषण
  • राजस्थान की चित्रकालाएँ एवं हस्तशिल्प

राजस्थानी भाषा 

  • राजस्थान की क्षेत्रीय बोलियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी कृतियाँ
  • प्रमुख राजस्थानी साहित्यकार
  • राजस्थानी संत साहित्य एवं लोक साहित्य

भाग- II : राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  • राजस्थान के प्रतीक चिह्न
  • राजस्थान में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएँ
  • राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख खिलाड़ी
  • राजस्थान के प्रसिद्ध नगर एवं स्थल इत्यादि
  • राजस्थान के प्रमुख उद्योग
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
  • राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाएँ

Teacher Level 1st Syllabus : अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम पाठ्यक्रम यंहा से देंखे

शैक्षिक परिदृश्य

  • शिक्षण अधिगम के नवाचार।
  • राजस्थान सरकार की विद्यार्थी कल्याणकारी राज्य में केन्द्र एवं राजस्था योजनाएं एवं पुरस्कार।
  • विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित समितियाँ।
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 राजस्थान के परिप्रेक्ष्य में।

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम

  • निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009: प्रावधान एवं क्रियान्विति
  • राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011
  • राजस्थान के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश।

सामयिक विषय

  • राजस्थान की सम-सामयिक घटनाएँ।
  • राज्य की अभिनव विकास योजनाएँ एवं क्रियान्विति
  • अन्य सम-सामयिक विषय।

भाग- III : संबंधित विद्यालय विषय का ज्ञान गणित और विज्ञान

  • गणित :
  • परिमेय एवं अपरिमेय संख्याएँ, वास्तविक संख्याएँ एवं दशमलव प्रसार, वास्तविक संख्याओं के लिए घातांक नियम
  • वर्ग और वर्गमूल, घन और घनमूल
  • बहुपद – बहुपद के शून्यक, शेषफल प्रमेय, बहुपदों का गुणनखण्ड, बीजीय सर्वसमिकाएँ, बहुपदों के शून्यकों का ज्यामितीय अर्थ, विभाजन एल्गोरिथ्म, द्विघात समीकरण
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरण
  • प्रतिशतता, लाभ-हानि, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात-समानुपात, वृद्धि एवं ह्रास दर
  • रेखाएँ और कोण
  • समतलीय आकृतियाँ त्रिभुजों की समरूपता, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, चतुर्भुज, वृत, बहुभुज
  • समतलीय आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप (त्रिभुज, आयत, वर्ग, समान्तर चतुर्भुज, समलम्ब चतुर्भुज, वृत)
  • ठोस आकृतियों का पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन (घन, घनाभ, बेलन, शंकु, गोला), एक ठोस का एक आकार से दूसरे आकार में रूपान्तरण
  • सांख्यिकी – बारंबारता बंटन सारणी, मिलान चिह्न, दण्ड आलेख (बार ग्राफ), आयत चित्र, वृत्तीय ग्राफ (पाईचित्र), केन्द्रीय प्रवृति के माप माध्य, माध्यक, बहुलक
  • प्रायिकता – प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक दृष्टिकोण

Teacher Level 1st Syllabus : अध्यापक भर्ती लेवल प्रथम पाठ्यक्रम यंहा से देंखे

विज्ञान :

  • परमाणु एवं अणु, मोल संकल्पना, रासायनिक सूत्र, परमाणु की संरचना
  • तत्व, यौगिक और मिश्रण, भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण, उपचयन एवं अपचयन
  • अम्ल, क्षार एवं लवण, pH स्केल
  • कार्बन तथा उसके यौगिक
  • कोशिका संरचना एवं प्रकार्य
  • ऊतक पादप ऊतक, जंतु ऊतक, सरल एवं जटिल ऊतक
  • जैव प्रक्रम पोषण, श्वसन, परिवहन, उत्सर्जन
  • नियन्त्रण एवं समन्वय
  • जीवों में जनन, जनन में हार्मोन्स की भूमिका
  • सूक्ष्म जीवों से फैलने वाले रोग, संक्रामक रोग
  • जैव रासायनिक चक्रण
  • भोजन के प्रमुख अवयव एवं इनकी कमी से होने वाले रोग, संतुलित भोजन
  • बल एवं गति, गति के नियम
  • विद्युत धारा एवं परिपथ, ओम का नियम, प्रतिरोधो का संयोजन, विद्युत धारा के तापीय, रासायनिक एवं चुम्बकीय प्रभाव
  • गुरूत्वाकर्षण, कैपलर के नियम, उत्प्लावकता, आर्किमीडीज का सिद्धान्त
  • ताप एवं उष्मा, तापमापी, उष्मा संचरण
  • प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण,
  • प्रकाश का अपवर्तन, गोलीय लेंस, मानव नेत्र, दृष्टि दोष
  • ध्वनि
  • सौर मण्डल – चन्द्रमा, तारे, सौर परिवार सूर्य, ग्रह, धूमकेतु, तारामण्डल।

भाग – IV: शैक्षणिक रीति विज्ञान गणित

  • गणित विषय की शिक्षण विधियाँ
  • गणित शिक्षण के उपागम
  • गणित शिक्षण में चुनौतियाँ
  • गणित शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • गणित शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

सामान्य विज्ञान

  • विज्ञान की शिक्षण विधियाँ
  • विज्ञान शिक्षण के उपागम
  • विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री एवं उपयोग
  • विज्ञान शिक्षण की मूल्यांकन विधियाँ
  • निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण

भाग – V : शैक्षणिक मनोविज्ञान

  • शैक्षिक मनोविज्ञानः अर्थ, क्षेत्र एवं कार्य
  • बाल विकास : अर्थ, बाल विकास के सिद्धान्त एवं विकास को प्रभावित करने वाले कारक
  • बाल विकास में वंशानुक्रम एवं वातावरण का प्रभाव
  • व्यक्तित्वः संकल्पना, प्रकार, व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले कारक और व्यक्तित्व मापन
  • बुद्धि: संकल्पना, विभिन्न बुद्धि सिद्धान्त एवं मापन
  • अधिगम का अर्थ एव अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  • अधिगम के विभिन्न सिद्धान्त
  • अधिगम की विभिन्न प्रक्रियाएँ
  • विविध अधिगमकर्ता के प्रकार पिछड़े, विमंदित, प्रतिभाशाली, सर्जनशील, विशेष जावश्यकता वाले विद्यार्थी इत्यादि।
  • अधिगम में आने वाली कठिनाइयाँ
  • अभिप्रेरणा एवं अधिगम में इसका प्रभाव
  • समायोजन की संकल्पना, तरीके एवं समायोजन में अध्यापक की भूमिका

भाग VI: सूचना तकनीकी

  • सूचना प्रौद्योगिकी के आधार
  • सूचना प्रौद्योगिकी उपकरण (टूल्स)
  • सूचना प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग
  • सूचना प्रौद्योगिकी के सामाजिक प्रभाव

Follow Us – Click Here

Leave a Comment